view all

ट्रंप के पूर्व चुनाव कैंपेन मैनेजेर के घर एफबीआई का छापा

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह छापा मैनफोर्ट के वर्जिनिया प्रांत स्थित घर पर सुबह होने से पहले मारा गया

FP Staff

अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व चुनावी कैंपेन चीफ पॉल मैनफोर्ट के घर पर छापा मारा है.

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह छापा मैनफोर्ट के वर्जिनिया प्रांत स्थित घर पर सुबह होने से पहले मारा गया.


बीबीसी ने बताया कि एफबीआई ने 26 जुलाई को उनके घर से कई फाइलें और अन्य दस्तावेज जब्त किए थे. गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही वह खुद सीनेट इंटेलिजेंस कमिटी से मिले थे.

एफबीआई कर रही है अमेरिकी दखल की जांच

ध्यान रहे कि मैनफोर्ट ने ट्रंप के विदेशों में 'संबंधों' के आरोप के बाद चुनावी अभियान से किनारा कर लिया था. एफबीआई अमेरिकी चुनावों में रूस के दखल के मामले की भी जांच कर रहा है.

वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इस रेड का मकसद यह संदेश देना हो सकता है कि मैनफोर्ट को जांच टीम से किसी राहत की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.