view all

दूध ना पीने की सजा: शेरीन की मौत, पिता को हो सकती है उम्रकैद

तीन वर्षीय शेरीन शारीरिक विकास संबंधी समस्या से ग्रसित थी और उसे बात करने में दिक्कत होती थी

FP Staff

अमेरिका में एक सड़क के नीचे सुरंग से एक बच्ची का शव मिलने के एक दिन बाद पुलिस ने तीन साल की भारतीय बच्ची शेरीन मैथ्यूज के पिता वेस्ले मैथ्यूज को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में मैथ्यूज को उम्र कैद की सजा हो सकती है.

इससे पहले खबर आ रही थी कि वेस्ले मैथ्यूज ने बच्ची को दूध ना पीने पर घर से बाहर निकाल दिया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि बच्ची की मौत दूध पीने के दौरान गला अवरुद्ध होने से हुई थी. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है. यहां तक कि पिता वेस्ले मैथ्यूज ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है.


तीन वर्षीय शेरीन शारीरिक विकास संबंधी समस्या से ग्रसित थी और उसे बात करने में दिक्कत होती थी. उसे अंतिम बार सात अक्तूबर को टेक्सास के रिचर्डसन शहर में उसके घर के पीछे वाले हिस्से में देखा गया था.

इससे पहले रिचर्डसन पुलिस ने घोषणा की थी कि उन्हें एक सुरंग से एक छोटी बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने आशंका जताई थी कि यह शव ‘संभवत’ शेरीन का है, लेकिन उन्होंने शव की पहचान की पुष्टि नहीं की थी. शव मैथ्यूज के घर से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर मिला था.

पुलिस ने कहा कि चिकित्सा जांच अधिकारियों ने शव की पुष्टि के लिए दंत रिकॉर्ड को खंगाला और पुष्टि की कि शव लापता बच्ची का है. उसकी मौत के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है. रिचर्डसन पुलिस विभाग ने लड़की के पिता को फिर से गिरफ्तार कर लिया है. उसके लिए जमानत की राशि 10 लाख डॉलर तय की गई है.