view all

राष्ट्रवादी ऑस्ट्रेलियाई सांसद बुर्के में पहुंची संसद, हुई आलोचना

2016 में उन्होंने एक भाषण के दौरान कहा था कि ऑस्ट्रेलिया मुस्लिमों से भरता जा रहा है

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया में एक सीनेटर बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की मांग की अपनी मुहिम के मद्देनजर संसद में बुर्का पहनकर आई. ऑस्ट्रेलियाई सांसद पाउलिन हैंसन के इस कदम की ऑस्ट्रेलियाई सांसदों ने कड़ी निंदा की.

कथित मुस्लिम विरोधी, प्रवासी विरोधी और और घोर-राष्ट्रवादी ‘वन नेशन पार्टी’ की नेता हैंसन ने गुरुवार को दस मिनट से ज्यादा समय के लिए सिर से लेकर टखने तक काले रंग का बुर्का पहना. उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर ऐसे लिबास पहनने पर रोक लगाई जाए.

सरकार ने कहा, 'बुर्के पर प्रतिबंध नहीं'

अटॉनी जनरल जॉर्ज ब्रैंडिस ने कहा कि उनकी सरकार बुर्का पर प्रतिबंध नहीं लगाएगी जिसे लेकर उनकी तारीफ की गई. उन्होंने हैंसन की आलोचना करते हुए इसे ऑस्ट्रेलिया में मुस्लिम अल्पसंख्यकों का अपमान करने वाला 'स्टंट' बताया.

सरकार में मंत्री जॉर्ज ब्रैंडिस ने कहा कि हैनसन के इस कदम से देश के 5 लाख मुस्लिम अल्पसंख्यक अलग-थलग पड़ सकते हैं.

गौरतलब है कि हैनसन पहले भी विवादों में आ चुकी हैं. 2016 में उन्होंने एक भाषाण के दौरान कहा था कि ऑस्ट्रेलिया मुस्लिमों से भरता जा रहा है. इससे दो महीने पहले उन्होंने एक बयान दिया था कि स्कूलों से ऑटिज्म से पीड़ित छात्रों को हटाया जाना चाहिए.