view all

73 फीसदी भारतीयों को है सरकार पर भरोसा: OECD रिपोर्ट

इंडोनेशिया और स्विट्जरलैंड के लोगों को अपनी सरकार पर सबसे ज्यादा भरोसा है

FP Staff

भारत के 73 फीसदी लोगों को अपनी सरकार पर भरोसा है. यह 2007 के 82 फीसदी से 9 फीसदी कम है. गिरावट के बावजूद भारत 43 देशों की इस सूची में तीसरे पायदान पर काबिज है.

35 सदस्य देशों वाले आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) की ताजा 'गवर्नमेंट ऐट अ ग्लांस' रिपोर्ट 2017 में यह जानकारी दी गई है.


गौरतलब है कि 2007 में देश में मनमोहन सिंह की 3 साल पुरानी सरकार थी और फिलहाल देश में नरेंद्र मोदी की भी 3 साल पुरानी सरकार है.

स्विट्जरलैंड और इंडोनेशिया सूची में टॉप पर

स्विट्जरलैंड और इंडोनेशिया की जनता को अपनी सरकार पर सबसे ज्यादा भरोसा है. दोनों देशों के 80-80 फीसदी लोग अपनी सरकार पर विश्वास करते हैं. स्विट्जरलैंड में 17 प्रतिशत और इंडोनेशिया में 28 प्रतिशत लोगों का अपनी सरकार पर भरोसा बढ़ा है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की मात्र 30 प्रतिशत जनता अपनी सरकार पर भरोसा करती है. ब्रिटेन, कनाडा और रूस के क्रमशः 41, 62 और 58 प्रतिशत लोग अपनी सरकार पर विश्वास करते हैं.

ग्रीस में सरकार पर विश्वास बेहद कम

सबसे खराब हालत ग्रीस की है जहां जनता के मन में अपनी हुकूमत के प्रति महज 13 फीसदी लोगों को भरोसा है.

रिपोर्ट में 'विश्वास' का मतलब सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर सकारात्मक रुख से है. इस सर्वे को करने के लिए लोगों से मात्र एक सवाल पूछा गया- क्या आपको सरकार पर भरोसा है? लगभग सभी देशों से 1000-1000 लोगों को इस सर्वे में शामिल किया गया था.