view all

जर्मनी के वित्त मंत्री को मिला ‘विस्फोटक पार्सल'

पैकेट को इस प्रकार से बनाया गया था कि उसे खोलने वाला गंभीर रूप से घायल हा जाए

Bhasha

जर्मनी के वित्त मंत्री के कार्यालय में ‘विस्फोटक’ से भरा पैकेट मिला है.जर्मन पुलिस ने गुरुवार को बताया कि वुल्फगांग शाएबले के दफ्तर से बुधवार को यह पैकेट मिला.

यह घटना तब हुई है जब गुरुवार को शाएबले को अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ वार्ता की मेजबानी करनी है.


पार्सल मंत्रालय को मेल रूम में मिला

बर्लिन पुलिस ने बताया, ‘पैकेट में एक विस्फोटक सामाग्री थी.’ उन्होंने एक बयान में बताया कि इस प्रकार के पदार्थ का प्रयोग अक्सर पटाखे बनाने में किया जाता है.

पुलिस ने बताया, ‘पैकेट को इस प्रकार से बनाया गया था कि उसे खोलने वाला गंभीर रूप से घायल हा जाए.’ यूनान के गृह मंत्री ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारी इस मामले की मिलकर पड़ताल कर रहे हैं.

यूनान की पुलिस ने बताया कि पैकेट पर यूनान की मुहर है. पार्सल के ‘प्रेषक’ के तौर पर विपक्षी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के अहम सदस्य के नाम के साथ उसका असली पता भी दिया गया है.