view all

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के खिलाफ आज रात देखेंगे पुख्ता सबूत

सीएनएन-न्यूज18 की पूरी जांच पड़ताल के बाद हमारे एडिटर मनोज गुप्ता ने दाऊद से संपर्क किया है

FP Staff

इंडिया का मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम आखिर कहां है? उसके सबूत कहां हैं? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. दाऊद के खिलाफ पुख्ता सबूत का इंतजार अब खत्म हुआ. सीएनएन-न्यूज18 ने दुनिया के इस मोस्ट वांटेड इंसान से बात की है.

इस दुनिया में कुछ ही लोगों ने डॉन की असली आवाज को सुना है. ये पहली बार है जब वह किसी टीवी चैनल से सीधे बात कर रहा है.


सीएनएन-न्यूज18 की पूरी जांच पड़ताल के बाद हमारे एडिटर मनोज गुप्ता ने दाऊद से संपर्क साधा. इसके बाद उसकी आवाज को उन लोगों के बीच पुख्ता करवाया जो पिछले कई सालों से मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन को ट्रैक कर रहे हैं. आप डॉन के साथ हमारे चैनल की खास बातचीत को

http://hindi.news18.com/ पर शाम 8 बजे पढ़-देख पाएंगे.

61 साल का दाऊद भारत में 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के सिलसिले में वांटेड है. उस धमाके में 257 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 717 लोग घायल हो गए थे. ये धमाके उसने अपने साथी टाइगर मेमन और याकूब मेमन के साथ मिलकर करवाए थे. जुलाई 2015 में याकूब मेमन को फांसी दे दी गई जबकि दाऊद और टाइगर अभी भी फरार चल रहे हैं.

(न्यूज 18 से साभार)