view all

ब्रिटेन: पीएम बगैर यूरोपीय संघ के 27 नेताओं ने दी ब्रेक्जिट समझौते को मंजूरी

यूरोपीय संघ के सदस्यों के जरिए ऐतिहासिक ब्रेक्जिट समझौते को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी गई है.

FP Staff

यूरोपीय संघ के सदस्यों के जरिए ऐतिहासिक ब्रेक्जिट समझौते को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी गई है. ब्रुसेल्स में एक विशेष शिखर सम्मेलन में इसकी मंजूरी दी गई.

EU परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने इसपर ट्वीट करते हुए कहा कि EU27 ने यूरोपीय संघ-ब्रिटेन के संबंधों के भविष्य पर राजनीतिक घोषणापत्र और निकलने के समझौते का समर्थन किया है.'


ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे के बिना इस पर संगठन के 27 नेताओं ने समझौते का समर्थन किया और मुलाकात की. इसे एक तरह से ब्रिटेन की 29 मार्च को संगठन से बाहर होने की तैयारी है.

ब्रुसेल्स में शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे यूरोपीय संघ के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जुंकर का कहना है कि यह एक दुखद दिन था. वह ब्लॉक के कार्यकारी प्रमुख भी हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन जैसे देश का यूरोपीय संघ को छोड़ते देखना खुशी या जश्न का मौका नहीं है. ब्लॉक की ओर से समझौते पर बातचीत करने वाले फ्रांस के पूर्व विदेश मंत्री मिशेल बार्नियर ने कहा कि हम साथी, सहयोगी और मित्र बने रहेंगे.

अब 29 मार्च 2019 को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन अलग हो जाएगा. हालांकि 21 महीनों के लिए उसके एकल बाजार में बना रहेगा.