view all

फ्रांस में इमैनुएल मैक्रों ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ

मैक्रों ने कहा कि फ्रांस की ताकत समाप्त नहीं हो रही है, बल्कि हम एक बड़े रेनेसां की कगार पर हैं

IANS

फ्रांस में मध्यमार्गी उदारवादी इमैनुएल मैक्रों ने रविवार को देश के 25वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. वह देश के सबसे युवा राष्ट्रपति हैं. मैक्रों ने राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद अपने पहले भाषण में रेनेसां की बात की.

उन्होंने कहा, 'फ्रांस की ताकत समाप्त नहीं हो रही है, बल्कि हम एक बड़े रेनेसां की कगार पर हैं.'


उन्होंने कहा कि आज दुनिया को और यूरोप को फ्रांस की पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि विगत कुछ समय में फ्रांस का आत्मविश्वास खोया, पर उनकी जीत के बाद यह लौट आया है. यहां लोग एक बार फिर खुद में यकीन करेंगे.

मैक्रों ने सात मई को हुए दूसरे और अंतिम दौर के चुनाव में नेशनल फ्रंट की धुर दक्षिणपंथी उम्मीदवार मेरी ले पेन को हराया था.