view all

इमैनुएल मैक्रों: एक राजनीतिक नौसिखिये से फ्रांस के राष्ट्रपति तक का सफर

मैक्रों ने अपने करियर की शुरुआत एक नौकरशाह के रूप में की थी

IANS

फ्रांस का राष्ट्रपति चुनाव जीतकर इतिहास रचने वाले इमैनुएल मैक्रों देश के सबसे युवा राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.

मैक्रों ने अपने करियर की शुरुआत एक नौकरशाह के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने इंवेस्टमेंट बैंकर के रूप में हाथ आजमाया और अब वह देश के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.


पहली बार में ही सर्वोच्च पद पर पहुंचे

'एन मार्शे!' नाम से राजनीतिक पार्टी का गठन करने वाले 39 वर्षीय मैक्रों उदार मध्यमार्गी हैं. उन्हें किस्मत का धनी ही कहा जाएगा कि पहली बार चुनाव लड़कर और उसे जीतकर वह देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने जा रहे हैं. उनके पास किसी परंपरागत पार्टी का समर्थन नहीं था और न ही मतदाताओं का आधार.

इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनके आलोचकों ने उन्हें नौसिखिया कहा. वह देश के मौजूदा राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के नेतृत्व में वे सिर्फ दो वर्ष तक इकनॉमी और इंडस्ट्री मंत्री के पद पर रहे. यही उनका राजनीतिक अनुभव रहा है.

मैक्रों ने एक नौकरशाह से राष्ट्रपति चुनाव जीतने तक का सफर तय किया है.

वह यूरोपीय संघ के कट्टर समर्थक हैं और फ्रांस को यूरोपीय संघ से जोड़े रखना चाहते हैं.

इमैनुएल की जीत का जश्न मनाते उनके समर्थक

मध्यमार्गी हैं इमैनुएल

उन्होंने स्वयं को एक प्रगतिशील शख्स के रूप में पेश किया है, जो न ही वामपंथी विचाधारा से प्रभावित है और न ही दक्षिणपंथी विचारधारा से.

वह आर्थिक रूप से उदार, कारोबार समर्थक हैं लेकिन वह एक संप्रभु देश में किसी भी धर्म को मानने की स्वतंत्रता, समानता और इमीग्रेशन सहित सामाजिक मुद्दों पर वामपंथी विचारधारा से प्रेरित हैं.

मैक्रों ने चुनाव प्रचार के दौरान बेरोजगारी की समस्या को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में रखा, जिसे राष्ट्रपति ओलांद उठाने में असफल रहे. मैक्रों ने बेरोजगारी दर को सात फीसदी से नीचे रखने की बात कही है.

वह 120,000 सरकारी नौकरियों में कटौती करने वाले हैं. वह ऐसा रिटायर होने वाले नौकरशाहों को दुबारा नौकरी नहीं देकर करेंगे.

उन्होंने सरकारी खर्च पर भी लगाम लगाने की घोषणा की है. उन्होंने सरकारी खर्च में करीब 65 अरब डॉलर की कमी लाने का भी वादा किया है. वे अरबों डॉलर निवेश करने पर भी जोर देने वाले हैं.

उनकी नीतियों में देश की असफल राजनीतिक व्यवस्था को दुरुस्त करना, श्रम कानूनों में रियायत बरतना, सामाजिक गतिशीलता को प्रोत्साहित करना, सांसदों की संख्या घटाना और एक यूरोजोन सरकार का गठन करना है.

मैक्रों ने देश की इकनॉमी में जान फूंकने के लिए कारोबार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं भी पेश की हैं. वह आतंकवाद के खिलाफ जंग को लेकर खासे मुखर हैं.

उन्होंने रक्षा खर्च बढ़ाने, 10,000 अधिक पुलिसकर्मियों को नियुक्त करने और आतंकवादी संगठन इस्लामिक (आईएस) स्टेट से हर वक्त लड़ने के लिए मुस्तैद रहने वाले कार्यबल का गठन करने का ऐलान किया है.

क्यों बेहतर शिक्षा के हिमायती हैं इमैनुएल?

वह शिक्षकों के लिए बेहतर भुगतान के भी हिमायती हैं.

मैक्रों की पत्नी ब्रिजिट ट्रॉगनेक्स शिक्षिका रह चुकी हैं और उम्र में उनसे 24 साल बड़ी हैं.

मैक्रों की जब ब्रिजिट से पहली बार मुलाकात हुई तब वह 15 वर्ष के थे. 18 वर्ष की उम्र में दोनों का रिश्ता आधिकारिक हो गया. मैक्रों का कहना है कि प्रचार भाषण तैयार करने में उनकी पत्नी की अहम भूमिका रही है.

मैक्रों की राजनीति पर उनकी पत्नी ब्रिजिट का प्रभाव साफ देखा जा सकता है. उनके घोषणा-पत्र में शिक्षा को शीर्ष प्राथमिकता दी गई है.

मैक्रों ने व्यापक विदेश नीति के स्तर पर भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने की प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने सीरिया और ऐसे अन्य स्थानों पर स्थायी राजनीतिक समाधान के लिए रूस, ईरान, तुर्की और सऊदी अरब के साथ मिलकर काम करने की इच्छा भी जताई है.

ओलांद के शागिर्द रहे हैं इमैनुएल

 

मैक्रों का जन्म 21 दिसंबर, 1977 में फ्रांस के उत्तरी शहर एमियेन्ज में हुआ था. उनकी मां फ्रांस्वा नोगेस फिजिशियन और पिता ज्यां-मिशेल मैक्रों न्यूरोलॉजी के प्रोफेसर थे.

उन्होंने स्ट्रासबर्ग में इकोल नेशनल डे एडमिनिस्ट्रेशन में एक वरिष्ठ नौकरशाह का प्रशिक्षण लेने से पहले साइंसेज पो यूनिवर्सिटी से पब्लिक अफेयर विषय में मास्टर्स डिग्री हासिल की. उन्होंने 2004 में स्नातक की डिग्री हासिल की.

हालांकि, उन्होंने राजनीति में जाने की बजाय रोथशिल्ड बैंक में काम करना शुरू किया.

वह 2006 में सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य बने. वह 2012 से 2014 तक राष्ट्रपति ओलांद के सलाहकार के पद पर रहे, लेकिन बाद में उन्होंने यह पद छोड़ दिया.

उनकी 26 अगस्त 2014 को राजनीति में वापसी हुई और उन्हें ओलांद सरकार में  इकनॉमी मिनिस्टर नियुक्त किया गया. उन्हें एक उदारवादी नेता, वित्त के मामले में संयमितता बरतने वाले और उदारवादी बाजार के हिमायती के तौर पर देखा जाता रहा है.

उन्होंने 2015 में एक निर्दलीय नेता के तौर पर खुद को पेश किया. उन्होंने अगस्त 2016 में सरकार से इस्तीफा दे दिया.

इसके तुरंत बाद मैक्रों ने एक नई पार्टी 'एन मार्शे!' का गठन किया. वह इस पार्टी को वामपंथी और दक्षिणपंथी विचारधारा का मिलाजुला संगम बताते हैं.