view all

अमीरात एयरलाइंस में नहीं मिलेगा अब 'हिंदू खाना'

अपने बयान में बुधवार को कंपनी ने कहा कि एयरलाइंस ने यह फैसला अपने ऑनलाइन उपलब्ध प्रोडक्ट और सेवाओं को ध्यान में रखकर लिया गया है

FP Staff

दुबई की अमीरात एयरलाइंस ने एक बड़ा फैसला किया है. अब इस फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों को हिंदू खाने का ऑप्शन नहीं मिलेगा. कंपनी ने इसे हटाने का फैसला किया है.

अपने बयान में बुधवार को कंपनी ने कहा कि एयरलाइंस ने यह फैसला अपने ऑनलाइन उपलब्ध प्रोडक्ट और सेवाओं को ध्यान में रखकर लिया गया है.


एयरलाइन ने कहा, 'हमारे द्वारा लगातार किए जाने वाले रिव्यू के आधार पर जो प्रोडक्ट और सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध हैं उसके आधार पर हमने फैसला किया है कि हम 'हिंदू मील' के विकल्प को खत्म करेंगे. ग्राहकों के फीडबैक को देखते हुए हम लगातार अपने द्वारा उपलब्ध कराए गए विकल्पों पर विचार करते हैं. ये हमें अपनी सेवाओं को बेहतर करने में मदद करता है.'

एयरलाइन की ओर से आगे कहा गया कि हिंदू यात्री 'वेजिटेरियन' और 'नॉन-वेजिटेरियन' विकल्पों में से अपने खाने को चुन सकते हैं. हम उन्हें बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान करेंगे. वेजिटेरियन लोग वेजिटेरियन जैन मील, इंडियन वेजिटेरियन मील, विकल्पों में से चुन सकते हैं.

क्या है हिंदू मील

हिंदू मील कई एयरलाइंस द्वारा दिया जाने वाला विकल्प है जिसके माध्यम से यात्री अपने धार्मिक भोजन के अनुसार पहले से ही विकल्प चुन सकते हैं. सिंगापुर एयरलाइंस व एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस रिलीजियस मील का विकल्प उपलब्ध कराती हैं.