view all

एलन मस्क ने पोस्ट किया 'आई लव एनाइम', ट्विटर ने कर दिया ब्लॉक

एलन ने ट्विटर पर आई लव एनिम पोस्ट किया, इसके बाद मस्क ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि वह एक चिबी वूल्वरिन के मालिक हैं

FP Staff

एलन मस्क अपने ट्वीट्स के माध्यम से दुनिया को मोहित और भ्रमित करते रहते हैं. ऐसे में उनका नया ट्वीट भी चर्चा का विषय बन गया है. उनका नया ट्वीट उनके पोस्ट करने के करीब आठ घंटे बाद पब्लिश हुआ. इसमें उन्होंने लिखा, 'ट्विटर को लगा कि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है और उसने मेरा अकाउंट लॉक कर दिया.'

जबकि मस्क ने अपने ट्वीट में कारण और अकाउंट लॉक किए जाने का समय स्पष्ट नहीं किया है. जिसके कारण उनका अकाउंट लॉक कर दिया गया था. ऐसे में लोग अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं.


दरअसल सोशल मीडिया और तकनीकी कंपनियां हालिया विवादों के चलते सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. इसी वजह से वह ट्रोल अकाउंट्स और फर्जी खबरों को पहचानने और अक्षम करने में काफी तेजी कर रही हैं. माना जा रहा है कि ट्विटर के सुरक्षा एल्गोरिदम ने एलन मस्क के आखिरी ट्वीट को असामान्य मानते हुए ऐसा किया होगा.

दरअसल एलन ने ट्विटर पर आई लव एनाइम पोस्ट किया. इसके बाद मस्क ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि वह एक चिबी वूल्वरिन के मालिक हैं.

दिलचस्प बात यह है कि मस्क की टेस्ला ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाला कार ब्रांड बन गया है. इससे पहले मर्सिडीज-बेंज ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला कार ब्रांड था. लेकिन रविवार को टेस्ला ने मर्सिडीज को पछाड़ दिया और टॉप पर आ गई.