view all

दर्दनाक: मेक्सिको के भूकंप में प्राइमरी स्कूल ढहा, 22 मासूमों की मौत

यह भूकंप 1985 के विनाशकारी भूकंप के बाद अब तक का सबसे बड़ा भूकंप है

FP Staff

मेक्सिको सिटी में आए शक्तिशाली भूकंप से दो करोड़ की आबादी वाला यह शहर थर्रा गया. इस भूकंप के कारण अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है.

सबसे दर्दनाक हादसा एक स्कूल में हुआ. एएफपी की एक खबर के अनुसार, इस भीषण भूकंप में मैक्सिको की राजधानी में एक प्राइमरी स्कूल का भवन ढह गया जिसमें कम से कम 22 बच्चों की दब कर मौत हो गई. इस भयानक हादसे में दो शिक्षकों की भी मौत हो गई.


मैक्सिको शिक्षा विभाग के अवर सचिव जेवियर त्रेविनो ने कल ‘टेलेविसा’ नेटवर्क को बताया, 'हमें 25 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. उनमें से 22 बच्चे और चार व्यस्क हैं.'

1985 के बाद का सबसे विनाशकारी भूकंप

यह भूकंप 1985 के विनाशकारी भूकंप के बाद अब तक का सबसे बड़ा भूकंप है.

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.1 थी, जबकि मेक्सिको के सीस्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 थी.

भूकंप के बाद वहां एक बिल्डिंग गिर गई जिस कारण कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं. लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव का काम जारी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आपदा पर दुख जताया है. उन्हों ट्वीट किया, 'हम आपके साथ हैं और हमेशा आपके साथ रहेंगे.'