view all

चीन में भूकंप से 8 की मौत, 23 घायल

चीन के शिंजियांग इलाके में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई

IANS

चीन के शिंजियांग इलाके में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई. भूकंप के कारण आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, भूकंप का केंद्र 37.58 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.25 डिग्री पूर्वी देशांतर पर पामिर पठार के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में लगभग 8.0 किलोमीटर की गहराई में था.


जिस जगह भूकंप का केंद्र था, उससे सटी काउंटी टैक्सकोरगन से 9,200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

भूकंप के कुल 82 झटके  

कुजगुन गांव में, 820 मवेशी घायल हो गए या मारे गए और 1,520 मकान ढह गए.

शिंजियांग भूकंप ब्यूरो के अनुसार, सुबह 10 बजे तक भूकंप के छोटे-मोटे 82 झटके दर्ज किए गए.

1,000 से अधिक सैनिक और पुलिस अधिकारी बचाव के लिए भूकंपग्रस्त क्षेत्रों में पहुंच गए हैं. राहत सामग्री भी पीड़ितों के लिए भेजी गई है.