view all

भारत में निवेश करना जारी रखेगा अमेजन : जेफ बेजोस

अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस ने भारत में 5 अरब डालर के निवेश का अपना भरोसा जताया है

Bhasha

अमेरिका की दिग्गज ऑनलाइन कंपनी अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस ने कहा है कि कंपनी भारत में अपना निवेश जारी रखेगी और इसमें बढ़ोतरी करती रहेगी. कंपनी ने भारत में 5 अरब डालर के निवेश का अपना भरोसा जताया है.

रविवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद बेजोस ने ट्विटर पर लिखा, 'नरेंद्र मोदी के साथ शानदार बैठक हुई. हमेशा भारत में आशावाद और आविष्कार से हमेशा ही प्रभावित और उत्साहित.'


मोदी के साथ गोलमेज बैठक में शामिल होने वाले टॉप 20 अमेरिकी कंपनियों के प्रमुखों में बेजोस शामिल थे. उनके अलावा एप्पल के सीईओ टिम कुक, गूगल के सुदंर पिचाई, सिसको के जॉन चैंबर्स, एडोब के शांतनु नारायण और मास्टरकार्ड के अजय बंगा समेत अन्य बैठक में शामिल हुए.

हाल ही में भारत में अपनी इंट्री के चार साल पूरा करने वाली अमेजन को घरेलू ई-खुदरा कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी पड़ रही है.

कंपनी ग्राहकों को तेजी से सामानों की डिलिवरी पक्का करने के लिये आक्रामक तरीके से निवेश कर रही है. भारत में कंपनी के 13 राज्यों में 41 गोदाम हैं.

इससे पहले, बेजोस ने कहा था कि कंपनी प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए अपना निवेश जारी रखेगी.