view all

नीदरलैंड में पैगंबर पर कार्टून प्रतियोगिता को लेकर पाकिस्तान में विरोध तेज

पाकिस्तान की दक्षिणपंथी पार्टी तहरीक-ए-लबैक पाकिस्तान (TLP) ने अपनी सरकार को धमकी दी कि अगर पाकिस्तान नीदरलैंड के साथ कोई कूटनीतिक संबंध रखता है तो इसका विरोध करेंगे

FP Staff

नीदरलैंड के दक्षिण पंथी नेता गीर्ट विल्डर्स पैगंबर मोहम्मद पर कार्टून प्रतियोगिता कराने की योजना बना रहे है. विल्डर्स की इस योजना को लेकर पाकिस्तान में विरोध तेज हो गया है.

पाकिस्तान की दक्षिणपंथी पार्टी तहरीक-ए-लबैक पाकिस्तान (TLP) ने अपनी सरकार को धमकी दी कि अगर पाकिस्तान नीदरलैंड के साथ कोई कूटनीतिक संबंध रखता है तो इसका विरोध करेंगे.


पाकिस्तान में मुसलमान इस प्रतियोगिता की आलोचना कर रहे हैं. लोगों का यह भी मानना है कि इस कार्टून प्रतियोगिता का मकसद इस्लाम को बदनाम करना है. इस प्रतियोगिता का विरोध करने वाली पार्टी का कहना है कि पैगंबर मोहम्मद की मूर्ति या चित्र बनाना उनके मजहब में मना है. टीएलपी का यह विरोध पाकिस्तान की नई सरकार के लिए चुनौती बन सकता है.

इमरान खान ने इस प्रतियोगिता के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समर्थन मांगा था. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने नीदरलैंड के राजदूत से अपनी शिकायत भी दर्ज कराई है. टीएलपी लगातार यह मांग कर रही है कि पाकिस्तान में मौजूद नीदरलैंड के राजदूत को निकाल दिया जाए. हालांकि इमरान खान ने राजदूत के निष्कासन से इंकार कर दिया है. 2017 में टीएलपी ने एक संवैधानिक विधेयक में पैगंबर मोहम्मद का जिक्र करने पर इस्लामाबाद में बड़ी रैली की थी. इस रैली में आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया था. पाकिस्तान की नई सरकार को डर है कि कहीं फिर वैसा ही माहौल ना बन जाए.