view all

शराब के नशे में प्लेन की कार्गो में सो गया कर्मचारी, शिकागो में जाकर खुली आंख

दो घंटे बाद जब प्लेन शिकागो में ओे'हेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा तो उसमें 23 वर्षीय कर्मचारी मिला

FP Staff

शराब के नशे में अमेरिकन एयरलाइन के बैगेज हेंडलर कार्गो में सो गया और उसने नींद में ही शिकागो के कान्सास से उड़ान भरी.

इंप्लॉई शनिवार को रैंप पर काम कर रहा था और उसने कान्सास में झपकी लेने का फैसला किया. इसके बाद विमान ने शिकागो से उड़ान भरी, जबकि वह उस समय प्लेन के कार्गो में मौजूद था.


दो घंटे बाद जब प्लेन शिकागो में ओे'हेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा तो उसमें 23 वर्षीय कर्मचारी मिला. इसके बाद शिकागो पुलिस डिपार्टमेंट, एफबीआई और यूएस अटॉर्नी ऑफिस ने पूछताछ की.

न्यूज़18 के मुताबिक, उससे जब अधिकारियों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह शराब के नशे में था और उसकी आंख लग गई थी. शिकागो पुलिस डिपार्टमेंट ने बताया कि कर्मचारी के ऊपर कोई भी क्राइम का चार्ज नहीं लगाया गया है, लेकिन उसे नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है.

अमेरिकन स्पोक्सपर्सन ने बताया कि स्टाफ मेंबर को कोई चोट नहीं आई है और उसे कोई भी मेडिकल अटेंशन नहीं दी गई है. कार्गो होल्ड में दबाव होता है और वह बहुत गर्म होता है. उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि कर्मचारी को कोई भी चोट नहीं आई है.