view all

तूफान हार्वे का कहर: 130 किमी की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं

इस इलाके में रहने वाले लोगों ने भोजन, पानी और गैस आदि को बड़ी मात्रा में जमा कर लिया है

Bhasha

उष्णकटिबंधीय तूफान हार्वे ने मजबूती पकड़ते हुए 130 मील प्रति घंटे रफ्तार वाली हवाओं के साथ श्रेणी चार का तूफान बन गया है. ऐसे पूर्वानुमान जारी किए गए हैं कि यह देश के तेल शोधन उद्योग के केंद्र को अपने निशाने पर ले सकता है और पिछले बारह वर्षों में राज्य को निशाना बनाने वाला ये पहला बड़ा तूफान हो सकता है.

एएफपी की खबर के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस तूफान को आपदा घोषित करने के बाद कल ट्वीट किया, ‘टेक्सास के गवर्नर के अनुरोध पर मैने ‘आपदा घोषणा’ पर हस्ताक्षर किए हैं. यह सरकार की ओर से पूर्ण मदद का रास्ता खोलता है.’

इस इलाके में रहने वाले लोगों ने भोजन, पानी और गैस आदि को बड़ी मात्रा में जमा कर लिया है. वहीं तूफान से बचकर निकलने की कोशिश कर रहे लोगों ने अपने घरों और कारोबारी संस्थानों के खिड़की-दरवाजे अच्छी तरह बंद कर दिए हैं.विमानसेवाओं ने उड़ानें रद्द कर दी हैं,स्कूल बंद कर दिए गए हैं,जबकि ह्यूस्टन और तटीय शहरों में पूर्व नियोजित समारोहों को स्थगित कर दिया गया.