view all

डोनाल्ड ट्रंप ने रोकी 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों, शरणार्थियों की एंट्री

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की सीमाएं दुनिया भर के शरणार्थियों के लिए बंद कर दीं.

FP Staff

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (भारतीय समयानुसार शनिवार) को अमेरिका की सीमाएं दुनिया भर के शरणार्थियों के लिए बंद कर दीं. साथ ही 7 मुस्लिम देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई है.

ट्रंप ने एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जो सात मुस्लिम देशों के शरणार्थियों को आने से रोकने और 'इस्लामी आतंकियों' को अमेरिका से बाहर रखने के लिए’ सघन जांच के नए नियम तय करता है.


न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले पेंटागन दौरे में ट्रंप ने इस शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए.

इस्लामी आतंक के खतरे से खिलाफ कदम

हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने कहा है कि वह इस्लामी आतंकियों को अमेरिका से बाहर रखने के लिए सघन जांच के नए नियम स्थापित कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा, 'हम उन्हें (इस्लामी आतंकियों को) यहां देखना नहीं चाहते हैं.'

ट्रंप के इस आदेश के जरिए अमेरिकी शरणार्थी प्रवेश कार्यक्रम को 120 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है. यह आदेश इराक, सीरिया, ईरान, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन के सभी लोगों को 30 दिन तक अमेरिका में दाखिल होने से रोकता है.

आदेश में कहा गया कि वीजा जारी करते समय अधिकारी सतर्क रहें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिन्हें मंजूरी दी जा रही है, उनका इरादा अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाने का न हो और उनका संबंध आतंकवाद से न हो.

मुस्लिमों के लिए अलग जांच

इस आदेश के मुताबिक अब अमेरिका में प्रवेश के लिए मुस्लिम देशों के नागरिकों को एक धार्मिक टेस्ट देना होगा. उन्होंने यह भी आदेश दिया कि ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों को प्रवेश के लिए मुस्लिमों के ऊपर प्राथमिकता दी जाएगी.