view all

चीन के साथ ट्रेड पर बातचीत सही दिशा में जा रही है: ट्रंप

अमेरिका और चीन के शीर्ष अधिकारियों के बीच फिलहाल व्यापार संबंधी बातचीत जारी है

Bhasha

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि चीन के साथ जारी व्यापार संबंधी बातचीत सही दिशा में जा रही है.

ट्रंप ने शुक्रवार को रोज गार्डन में पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हमारी चीन के साथ व्यापक स्तर पर व्यापार संबंधी बातचीत जारी है. राष्ट्रपति शी इसमें बहुत दिलचस्पी ले रहे हैं और मैं भी. हम हाई लेवर पर बातचीत कर रहे हैं, हम बहुत अच्छा कर रहे हैं.'


उन्होंने कहा, 'इस बीच हमने चीन और अन्य से कई अरब डॉलर व्यापार शुल्क लिया है. हमारे स्टील उद्योग ने शानदार वापसी की है और इससे मैं बहुत खुश हूं.'

अमेरिका और चीन के शीर्ष अधिकारियों के बीच फिलहाल व्यापार संबंधी बातचीत जारी है. नवंबर में ट्रंप और शी अर्जेंटीना में हुए जी-20 शिखर वार्ता से इतर ब्यूनस आयर्स में मिले थे.

ट्रंप ने कहा, 'हम बहुत अच्छा कर रहे हैं. चीन हमें उम्दा व्यापार शुल्क चुका रहा है. हमें अमेरिका के राजकोष में अरबों डॉलर मिल रहे हैं जो इससे पहले इतिहास में चीन से हमें कभी नहीं मिला. जैसा कि आप जानते हैं कि यह बहुत गलत हुआ है.'

ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति शी के साथ उनकी मुलाकात शानदार रही है और दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं और सम्मान करते हैं.

बता दें कि नवंबर में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हुए G-20 समिट में ट्रंप और जिनपिंग की मुलाकात हुई थी. अमेरिका के साथ गहराते ट्रेड वॉर के बीच चीनी राष्ट्रपति ने इस मुलाकात में टैरिफ दरों का मुद्दा सामने रखा. दोनों नेताओं ने ये फैसला लिया कि 1 जनवरी से कोई नया टैरिफ नहीं लगाया जाएगा.