view all

अमेरिका से 30 लाख अवैध प्रवासियों को खदेड़ेंगे डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने कहा, हम उन्हें अपने देश से बाहर कर देंगे या उन्हें जेल में बंद करेंगे...

Pawas Kumar

डोनाल्ड ट्रंप इमिग्रेशन पर कड़े रुख के दावे के साथ सत्ता में आए हैं. ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रपति बनने के बाद इमिग्रेशन के खिलाफ कार्रवाई करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

प्रेसिडेंट-इलेक्ट ट्रंप ने कहा है कि वह पद संभालने के बाद 30 लाख अवैध प्रवासियों को तुरंत प्रत्यर्पित करेंगे. ट्रंप ने कहा, 'हम उन्हें अपने देश से बाहर कर देंगे या उन्हें जेल में बंद करेंगे.'


ट्रंप ने सीबीएस न्यूज की '60 मिनट्स' कार्यक्रम के लिए की गई बातचीत में कहा, 'हम अपराधियों या क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले लोगों, गिरोह के सदस्यों, नशे के डीलरों पर शिकंजा कसेंगे. ये 20 लाख या 30 लाख लोग हो सकते हैं. हम उन्हें देश से बाहर निकाल देंगे या उन्हें जेलों में बंद कर देंगे.'

वैसे चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह अवैध प्रवासियों को स्वीकार नहीं करेंगे और देश में करीब एक करोड़ 10 लाख बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे. इनमें कई भारतीय मूल के हैं.

फिलहाल ट्रंप का कहना है कि वह 'खतरनाक' प्रवासियों को बाहर करने बाद सोचेंगे कि बाकियों का क्या करना है. राष्ट्रपति ने कहा कि सीमा की सुरक्षा कर लेने के बाद वह शेष अवैध प्रवासी लोगों के भविष्य पर विचार करेंगे.

ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर दीवार खड़ी करने का वायदा किया है. लेकिन अब लगता है कि वह रुख नरम कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'कुछ क्षेत्रों में दीवार की जगह बाड़ लगाना उपयुक्त होगा.' ट्रंप ने कहा था कि दीवार बनाने का खर्च मेक्सिको से लिया जाएगा. वैसे मेक्सिको की सरकार ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि दीवार निर्माण के लिए वह खर्च नहीं करेगा.

हालांकि, सदन के अध्यक्ष और रिपब्लिकन पार्टी के नेता पॉल रायन का रुख ट्रंप से अलग है. वह फिलहाल बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों को पकड़ने और प्रत्यर्पित करने के लिए प्रत्यर्पण बल का गठन करने को तैयार नहीं हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)