view all

हमारा न्यूक्लियर बटन शक्तिशाली है और काम भी करता है: ट्रंप

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'कोई इस भूख से तड़पते और जर्जर हो चुके देश को बताए कि मेरे पास भी न्यूक्लियर बटन है. जो उनसे काफी बड़ा और शक्तिशाली है और यह काम भी करता है!'

FP Staff

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच जुबानी जंग दिनो-दिन बढ़ती जा रही है. बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरियाई लीडर किम जोंग की धमकी का जवाब ट्वीट करके दिया, जिसमें उन्होंने कहा 'कोई उन्हें बता दे कि मेरी डेस्क पर भी न्यूक्लियर बटन है.'

दरअसल सोमवार को नए साल के दिन देश को संबोधित करते हुए किम जोंग उन ने अमेरिका को धमकी देते हुए तंज कसा था.

किम ने सोमवार को कहा था,'पूरा अमेरिका हमारी मिसाइलों की ज़द में है, और न्यूक्लियर बटन मेरे ऑफिस के टेबल पर, उन्हें समझना चाहिए कि यह धमकी नहीं, बल्कि सच्चाई है.'

किम की धमकी के जवाब में ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'कोई इस भूख से तड़पते और जर्जर हो चुके देश को बताए कि मेरे पास भी न्यूक्लियर बटन है. जो उनसे काफी बड़ा और शक्तिशाली है और यह काम भी करता है!'

यहां बता दें कि मंगलवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने भी रुटीन न्यूज ब्रीफिंग में अन्य देशों से अपील करते हुए कहा था कि उत्तर कोरिया एक वैश्विक खतरा बनता जा रहा है, ऐसे में सभी देशों को मिलकर इस पर अतिरिक्त दवाब बनाना चाहिए.

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव ने उत्तर कोरिया पर दवाब बढ़ाने की अमेरिकी नीति का जिक्र करते हुए कहा की अमेरिका के पास सभी विकल्प खुले हैं.