view all

मुझे घरेलू और विदेशी मोर्चे पर 'अव्यवस्था' विरासत में मिली: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उनके प्रशासन को विरासत में अव्यवस्था मिली है.

Bhasha

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उनके प्रशासन को विरासत में अव्यवस्था मिली है.

उन्होंने अपने प्रशासन को उसके हक का श्रेय नहीं देने के लिए ‘बेईमान मीडिया’ को जिम्मेदार ठहराया.


ट्रंप पहली बार अकेले संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं, हमारे प्रशासन को सरकार और अर्थव्यवस्था के मामले में कई समस्याएं विरासत में मिलीं. अगर ईमानदारी से कहा जाए तो मुझे विरासत में अव्यवस्था मिली. यह अव्यवस्था है. देश और विदेश के स्तर पर अव्यवस्था है.'

उन्होंने कहा कि कंपनियां अमेरिका छोड़ रही हैं और नौकरियां मेक्सिको और अन्य दूसरी जगहों पर जा रही हैं.

उन्होंने आगे कहा, 'नौकरियां देश के बाहर जा रही हैं. आप देखें कि हमारे देश छोड़कर मेक्सिको और अन्य जगहों पर जा रही कंपनियों के साथ क्या हो रहा है. कम वेतन, कम मजदूरी, विदेशों में बड़े पैमाने पर अस्थिरता है.'

उन्होंने आगे कहा कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि आप किधर देखते हैं. पश्चिम एशिया एक मुसीबत है और उत्तर कोरिया भी. हम इसका खयाल रखेंगे. हम इन सबका खयाल रखने जा रहे हैं.

ट्रंप ने कहा, 'मैं सिर्फ आपको बताना चाहता हूं कि मुझे विरासत में अव्यवस्था मिली. पहले दिन से हमारे प्रशासन ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए काम करना शुरू कर दिया है.'

ट्रंप ने कहा कि विदेश मामलों पर उनके प्रशासन ने कई विदेशी नेताओं के साथ पहले ही काफी रचनात्मक बातचीत शुरू कर दी है, ताकि दुनिया के सबसे ज्यादा अशांत क्षेत्रों में स्थिरता, सुरक्षा और शांति की ओर बढ़ा जा सके.