view all

ट्रंप ने 2005 में 249.43 करोड़ टैक्स चुकाया: व्हाइट हाउस

ट्रंप ने साल 2005 में 15 करोड़ डॉलर (लगभग 984 करोड़ रुपए) से अधिक की कमाई की

IANS

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2005 में 15 करोड़ डॉलर ( लगभग 984 करोड़ रुपए) से अधिक की कमाई की, इस साल उन्होंने 3.8 करोड़ डॉलर  (249.43 करोड़ रुपए) का टैक्स चुकाया. व्हाइट हाउस ने मंगलवार को ट्रंप के टैक्स रिटर्न की कुछ डीटेल्स को एक टीवी शो में जारी किया.

टीवी कार्यक्रम की मेजबान रशेल मेडो ने कहा, 'उन्होंने ट्रंप के 2005 के टैक्स फॉर्म के कुछ हिस्सों को हासिल कर लिया है और इस पर वह मंगलवार रात के अपने शो में चर्चा करेंगी.'


दुनिया के सफलतम व्यापारी ट्रंप

व्हाइट हाउस ने कहा, 'राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप दुनिया के सफलतम व्यापारियों में से एक थे. उन पर अपनी कंपनी, परिवार तथा कर्मचारियों के साथ-साथ उतना ही कर चुकाने की जिम्मेदारी थी, जितना वैधानिक तरीके से आवश्यक था.

उन्होंने कहा, 'ट्रंप ने 15 करोड़ डॉलर (लगभग 984 करोड़ रुपए) से ज्यादा की इनकम पर 249.43 करोड़ डॉलर के टैक्स का भुगतान किया. साथ ही बिक्री कर, एक्साइज टैक्स और रोजगार टैक्स आदि के रूप में भी करोड़ों डॉलर का भुगतान किया.'