view all

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं

FP Staff
23:08 (IST)

मैं आपके लिए अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा.आज से हमारी प्राथमिकता अमेरिका होगी.

22:52 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद 12 मिनट का भाषण दिया. जिसमें उन्होंने अमेरिका महान, अमेरिका फर्स्ट पर जोर दिया.

22:48 (IST)

आपकी आवाज सदा सुनी जाएगी. आपके सपनों को स्वीकार किया जाएगा. हम सभी मिलकर अमेरिका सशक्त बना सकते हैं. हम सभी मिलकर अमेरिका को महान राष्ट्र बना सकते हैं. आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद.

22:46 (IST)

22:46 (IST)

अब बात नहीं काम करने का समय है. अमेरिका को कोई चुनौती आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती.

22:45 (IST)

22:45 (IST)

अमेरिका को आगे बढ़ने से अब कोई नहीं रोक सकता. हमें भगवान का आशिर्वाद है.

22:44 (IST)

इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ हम सब नया गठबंधन बनाएंगे. हमारी ईमानदारी एक दूसरे के लिए होगी. 

22:42 (IST)

मैं आपके लिए अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा.आज से हमारी प्राथमिकता अमेरिका होगी.

22:41 (IST)

22:41 (IST)

हमारी सरकार अपने नागरिकों के भविष्य को ध्यान में रखकर काम करेगी. हम अमेरिका फर्स्ट के नाम पर काम करेगी.

22:40 (IST)

22:39 (IST)

हमने कई देशों की सीमाओं की रक्षा की है, लेकिन अपने ही देश की रक्षा कर सके.

22:38 (IST)

हम एक देश हैं, जनता का सपना हमारा सपना है, उनकी कामयाबी हमारी कामयाबी है.

22:38 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. समारोह के लिए बड़ी तैयारी की गई है.