view all

तीन लाख भारतीयों को बाहर का रास्ता दिखाएगा अमेरिका

अवैध तरीके से अमेरिका मे रह रहे 1.10 करोड़ लोगों को वापस भेजने की घोषणा की थी

FP Staff

डोनाल्ड ट्रंप की नई नीतियों की वजह से वहां रहने वाले 3 लाख भारतीय अमेरिकी नागरिकों को वापस आना पड़ सकता है. बगैर दस्तावेज अमेरिका में रहने वाले लोगों के खिलाफ ट्रंप सरकार खास नीति लाने की तैयारी में है. अमेरिका में करीब 1.10 करोड़ अवैध प्रवासी रहते हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए गाइडेंस जारी कर रही है ताकि ऐसे प्रवासियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सके.


अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग ने कहा है, 'अब वह इन अवैध प्रवासियों को वापस उनके देश भेजने में कोई ढील नहीं देगा. इसमें नए कानून लागू किए जाएंगे.कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'

सरकार हुई सख्त

विभाग ने इस मामले में दो पत्र जारी किए हैं. इसके तहत अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश को रोकने और पहले से रह रहे लोगों को वापस भेजने के निर्देश जारी किए है. इन निर्देशों मे पहले उन लोगों के नाम होंगे जिनकी आमदनी सरकारी रिकॉर्ड में कहीं दर्ज नहीं है.

इनमें एक सेगमेंट उन लोगों का भी होगा जो पिछले दो साल में अमेरिका में लगातार आते-जाते रहे. इनमें नाबालिग बच्चों के साथ रहने वालों पर भी ध्यान दिया जाएगा. चेकिंग के दौरान उन प्रवासियों पर भी ध्यान दिया जाएगा जो अपने देश में उत्पीड़न का शिकार होने की वजह से अमेरिका आए हैं.