view all

जिम एकोस्टा विवाद: CNN के साथ आया फॉक्स न्यूज, व्हाइट हाउस ने कहा- ये राष्ट्रपति का अधिकार है

फॉक्स न्यूज ने कहा कि जिम एकोस्टा पर व्हाइट की कार्रवाई में वह सीएनएन के साथ है. प्रेस की स्वतंत्रता किसी का निजी अधिकार नहीं है

FP Staff

सीएनएन ने मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप और व्हाइट हाउस प्रशासन के खिलाफ केस दायर किया था और आरोप लगाया कि व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति से बहस के बाद रिपोर्टर जिम एकोस्टा के प्रेस डॉक्यूमेंट निरस्त कर पत्रकार के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया है.

इस लड़ाई में सीएनएन के साथ फॉक्स न्यूज भी आ गया है. फॉक्स न्यूज ने कहा कि जिम एकोस्टा पर व्हाइट की कार्रवाई में वह सीएनएन के साथ है. प्रेस की स्वतंत्रता किसी का निजी अधिकार नहीं है. जबकि इस पर व्हाइट का कहना है कि सीएनएन केस में पत्रकार जिम एकोस्ट की प्रेस एक्सेस रोकना प्रेसिडेंट के अधिकार में शामिल है.


सीएनएन न्यूज नेटवर्क ने मुकदमें की घोषणा करते हुए कहा, 'प्रेस डॉक्यूमेंट्स को गलत तरीके से निरस्त करना प्रेस की स्वतंत्रता के सीएनएन और एकोस्टा के प्रथम संशोधन अधिकार और नियत प्रक्रिया के पांचवें संशोधन अधिकार का उल्लंघन है.'

व्हाइट हाउस ने सीएनएन के एक वरिष्ठ पत्रकार पर खराब बर्ताव का आरोप लगाते हुए उसका प्रेस पास निलंबित कर दिया था. दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीएनएन के प्रमुख व्हाइट हाउस संवाददाता जिम अकोस्टा के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. व्हाइट हाउस ने अकोस्टा के बर्ताव को खराब और अपमानजनक करार दिया था.

अकोस्टा और ट्रंप के बीच कहासुनी उस वक्त हुई थी जब सीएनएन संवाददाता ने बैठ जाने के राष्ट्रपति के निर्देश को नहीं माना और अमेरिकी सीमा की तरफ बढ़ रहे मध्य अमेरिकी प्रवासियों के कारवां पर उनकी राय जानने के लिए लगातार सवाल किया.