view all

डोनाल्ड ट्रंप आधिकारिक रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए

डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी इलेक्ट्रोरल कॉलेज में 270 से अधिक वोट मिल गए हैं

FP Staff

डोनाल्ड ट्रंप आधिकारिक रूप से अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. उन्हें अमेरिकी इलेक्ट्रोरल कॉलेज में 270 से अधिक वोट मिल गए हैं और इस तरह औपचारिक रूप से वह अगले राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं.

हालांकि ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के दो इलेक्टरों ने विरोध के तौर पर उनके खिलाफ मतदान किया लेकिन टेक्सास से मिले वोट ट्रंप को बहुमत दिलाने के लिए काफी रहे.


ट्रंप के विरोधियों ने इलेक्टरों को ट्रंप के खिलाफ वोट करने के लिए एक मुहिम चलाई थी लेकिन यह कामयाब नहीं हुई. हालांकि देशभर में ट्रंप के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुए.

पेंसिलवेनिया में 200 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने स्टेट कैपिटोल के सामने धरना दिया. विस्कॉन्सिन और मेन में भी ट्रंप को चुने जाने का विरोध हुआ.

नवंबर में राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन को ट्रंप से अधिक मत मिले थे लेकिन इलेक्टरों की संख्या में वह केवल 232 सीटें ही जीत पाई थीं.

ट्रंप ने अहम राज्यों में हिलेरी को हरा दिया था. ट्रंप ने आधिकारिक रूप से अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुने जाने के बाद कहा कि वह देश को एक करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और सभी अमेरिकियों के राष्ट्रपति बनेंगे.

वोटिंग के दौरान ट्रंप को 304 और हिलेरी को 224 मत मिले. तीन लोगों ने पूर्व विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल के लिए और एक ने अमेरिकी मूलवासी नेता स्पॉटेड ईगल के लिए वोट किया.

अब 6 जनवरी को अमेरिकी संसद की एक संयुक्त बैठक होगी जिसमें इलेक्ट्रोरल कॉलेज के फैसले पर मुहर लगाई जाएगी. इसके बाद 20 जनवरी को ट्रंप को शपथ दिलाई जाएगी.