view all

अमेरिका: न्यूयॉर्क में ट्रंप के विरोध में लगे पोस्टर, राष्ट्रपति समर्थकों की तुलना कूड़े से की

इन पोस्टर्स को डिजाइन करने वाले विंस्टन सेंग ने कहा कि उन्हें कुछ कहने की जरूरत नहीं है

FP Staff

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जबरदस्त विरोध का सामना कर पड़ रहा है. उनके खिलाफ जारी पोस्टरों में ट्रंप समर्थकों को कूड़ा बताया गया है.

इन पोस्टर्स को डिजाइन करने वाले विंस्टन सेंग ने कहा कि उन्हें कुछ कहने की जरूरत नहीं है, उनके पोस्टर खुद अपनी बात कह रहे हैं.


पोस्टर में ट्रंप एक महिला की तरह दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने एक टोपी पहन रखी है. इस टोपी पर लिखा गया है कि अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे.

ट्रंप के हाथ में बाइबल भी दिखाई दे रहा है और इस पोस्टर के ऊपर लिखा गया है कि न्यूयॉर्क को गंदगी मुक्त बनाएं. वहीं एक दूसरे पोस्टर में ट्रंप फ्रेंच दाढ़ी और टोपी में दिख रहे हैं. इसमें ट्रंप के हाथ में सॉफ्ट ड्रिंक का गिलास है और

लिखा है कि अमेरिका को फिर महान बनाएंगे.

इस पूरे वाकये के होने के बाद ट्रंप के सलाहकार ने कहा है कि वह पोस्टर डिजाइन करने वाले के खिलाफ केस करेंगे. उन्होंने कहा कि इस पोस्टर में महिला को कूड़े के रूप में दर्शाया गया है. जिसने यह पोस्टर लगवाए हैं, उन पर केस होना चाहिए.