view all

ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने पर शी जिनपिंग को दी बधाई

शी ने औपचारिक रूप से दूसरी बार राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला है और उनके विचार पार्टी के संविधान में लिखे गए हैं.

Bhasha

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग को दूसरी बार राष्ट्रपति और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का प्रमुख चुने जाने पर बधाई दी हैं ट्रंप ने शी से फोन पर बात करने के बाद ट्वीट कर यह जानकारी दी.

उन्होंने लिखा, ‘चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से उन्हें उनकी असाधारण सफलता पर बधाई देने के लिए बात की. उत्तर कोरिया और व्यापार जैसे दो बेहद महत्वपूर्ण विषयों पर भी उनसे बात की.’


यह फोन कॉल ऐसे समय में किया गया, जब शी ने औपचारिक रूप से दूसरी बार राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला है और उनके विचार पार्टी के संविधान में लिखे गए हैं. इस जीत ने उन्हें देश के संस्थापक माओ त्से-तुंग के बराबर ला खड़ा कर दिया है. वह दूसरी बार सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख भी चुने गए हैं.

चयन के लिए आयोजित पार्टी की इस बैठक में चीनी नेता के निर्णयों ने उन अटकलों को और हवा दी जिसमें कहा जा रहा था कि अपने उत्तराधिकारी का चयन न कर वह कब तक पार्टी के प्रमुख पद पर बने रहेंगे.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, शी ने ‘चीन-अमेरिकी संबंधों के भविष्य के विकास का संयुक्त रूप से खाका’ तैयार करने के लिए ट्रंप के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है.

ट्रंप के अगले महीने की शुरुआत में चीन यात्रा के दौरान शी से मिलने की संभावना है. अमेरिकी राष्ट्रपति का यह दौरा उनकी एशिया यात्रा का हिस्सा होगा, जो प्रमुख रूप से उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम से उत्पन्न होने वाली चिंताओं पर केंद्रित हो सकता है.

ट्रंप प्रशासन का मानना है कि देंग शियोपिंग के बाद शी चीन के शक्तिशाली नेता के रूप में उभरे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहायक ने बताया ‘‘राष्ट्रपति के शी चिनफिंग के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं. वह उन रिश्तों को आगे बढ़ाना चाहते हैं जिन्हें ट्रंप ने रचनात्मक और परिणामों की ओर अग्रसर करार दिया है.’