view all

ट्रंप ने जेरोम पावेल को अमेरिकी फेडरल रिजर्व का चीफ बनाया

ट्रंप ने कहा कि पावेल के पास ऐसी प्रतिभा और समझ है जिससे वे दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का मार्गदर्शन कर सकते हैं

Bhasha

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के गवर्नर जेरोम एच पावेल को अमेरिकी केंद्रीय बैंक का प्रमुख नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि पावेल के पास ऐसी प्रतिभा और समझ है जिससे वे दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का मार्गदर्शन कर सकते हैं.

ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की मौजूदा प्रमुख जेनेट येलेन को फिर से नियुक्त नहीं करने का फैसला किया. हालांकि, राष्ट्रपति ने पिछले चार साल से अमेरिकी अर्थव्यवस्था के प्रबंधन में उनकी भूमिका की काफी सराहना की. जेनेट पहली महिला हैं जिन्होंने यह प्रमुख पद संभाला.


राष्ट्रपति ने वाइट हाउस के रोज गार्डेन में गुरुवार को आयोजित एक समारोह में पावेल के बारे में कहा, ‘वह काफी मजबूत, प्रतिबद्ध और बुद्धिमान हैं.’ उन्होंने कहा, ‘पावेल का जो रिकार्ड है, उसको देखते हुए मुझे भरोसा है कि उनके पास किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति में हमारी अर्थव्यवस्था को मार्गदर्शन देने की पूरी क्षमता है.’

पावेल की नियुक्ति को लेकर सीनेट की मंजूरी की जरूरत होगी. हालांकि वो फेडरल रिजर्व के बोर्ड आफ गवर्नर का सदस्य बनने के समय इस प्रक्रिया से गुजर चुके हैं.