view all

दोनों देशों में तनाव के बावजूद भारत को पाकिस्तान ने किया ज्यादा आयात

2016-17 के पहले आठ महीनों में भारत को पाकिस्तान का निर्यात बढ़ा

Bhasha

भारत को पाकिस्तान का निर्यात सीमा पर तनाव और दोनों पड़ोसियों के बीच वाक युद्ध के बावजूद बढ़ा है. मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है.

डॉन न्यूज के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि 2016-17 के पहले आठ महीनों में भारत को पाकिस्तान का निर्यात बढ़ा, जबकि आयात में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है.


इस दौरान दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है. पाकिस्तान के आतंकवादी समूहों द्वारा भारत पर हमलों, कश्मीर और सीमा पर तनाव से दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित हो रहे हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है हालांकि इनका द्विपक्षीय व्यापार रिश्तों पर मामूली असर ही दिखा है.

पाकिस्तान का भारत को निर्यात 14 प्रतिशत बढ़ा है

व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में झुका हुआ है. जुलाई से फरवरी के दौरान पाकिस्तान का भारत को निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 28.6 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया. वहीं उसका भारत से आयात 23 प्रतिशत घटकर 95.83 करोड़ डॉलर पर आ गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 124.4 करोड़ डॉलर रहा था.

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के साथ बेहतर व्यापारिक रिश्तों की इच्छा जताने वालों को यहां आलोचना झेलनी पड़ती है. कुछ यही स्थिति सीमापार भी होती है.