view all

डेनमार्क में लगा सार्वजनिक स्थलों पर बुर्का पहनने पर प्रतिबंध

डेनमार्क के संसदीय कानून के मुताबिक जो कोई भी सार्वजनिक स्थल पर चेहरा ढककर जाएगा उसे फाइन देना होगा

FP Staff

डेनमार्क सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर बुर्के के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. डेनमार्क की संसद में बुर्के पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून पारित किया है जिसके मुताबिक सार्वजनिक स्थलों पर बुर्का पहनने की मनाही है. यूरोप के कई देशों में भी बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगा है.

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, डेनमार्क के संसदीय कानून के मुताबिक जो कोई भी सार्वजनिक स्थल पर चेहरा ढककर जाएगा उसे फाइन देना होगा. संसद में इस कानून के पारित होने के समर्थन में 70 वोट पड़े जबकि इसके विरोध में 30 सांसदों ने वोट किया.

फ्रांस यह कदम उठाने वाला पहला देश था. यह 2011 में अमल में लाया गया था. पिछले साल यूरोपियन कोर्ट की मानवाधिकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया था.