view all

दाउद इब्राहिम है दुनिया का दूसरा सबसे अमीर क्रिमिनल!

दाउद का नेटवर्क और उसकी संपत्ति सिर्फ दुबई पाकिस्तान या ब्रिटेन में ही नहीं है. लगभग 16 देशों में उसकी संपत्ति फैली हुई है

FP Staff

अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम भारत भारत में 1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में वांटेड है.

अब खबर आई है दाउद दरअसल दुनिया का दूसरा सबसे अमीर क्रिमिनल है. ब्रिटेन के बर्मिंघम मेल के मुताबिक फ़ोर्ब्स बिज़नेस मैगज़ीन ने बताया है कि दाउद संपत्ति के मामले में कोलंबिया के कुख्यात ड्रग्स माफिया पाब्लो एस्कोबार से ही पीछे है.


बताया जाता है कि 61 वर्षीय यह गैंगस्टर की कुल संपत्ति 6.7 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है. उसके ऊपर 25 मिलियन डॉलर का ईनाम भी है. ब्रिटेन की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि दाऊद ब्रिटेन में 21 फर्जी नामों से रह रहा है.

होटल से लेकर रिहायशी संपत्ति

अब ब्रिटेन में दाउद की 4,200 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. बताया जाता है कि ब्रिटेन में दाउद के पास होटल सहित कई रिहायशी संपत्ति भी है.

लेकिन दाउद का नेटवर्क और उसकी संपत्ति सिर्फ दुबई, पाकिस्तान या ब्रिटेन में ही नहीं है. लगभग 16 देशों में उसकी संपत्ति फैली हुई है.