view all

पूर्व सीआईए प्रमुूख पेट्रायस होंगे ट्रंप के विदेश मंत्री?

पेट्रायस ट्रंप कैबिनेट में अगले विदेश मंत्री का पद संभाल सकते हैं.

IANS

अगले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कैबिनेट पर लगातार काम कर रहे है. ट्रंप ने हाल ही में सीआईए के पूर्व निदेशक डेविड पेट्रायस से मुलाकात की है जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि पेट्रायस ट्रंप कैबिनेट में अगले विदेश मंत्री का पद संभाल सकते हैं.

वाशिंगटन टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि सोमवार को ट्रांसिशन टीम के अधिकारियों ने इस मुलाकात की घोषणा की है. पेट्रायस 2012 में खुफिया सूचनाएं साझा करने को लेकर विवादों में आ गए थे. इसके पहले खबरें आईं थीं कि पेट्रायस का नाम रक्षा मंत्री के पद के लिए भी लिया जा रहा था.


पेट्रायस 2011 से 2012 तक सीआईए के निदेशक रहे थे.  उन्होंने अपनी जीवनी लेखक पॉला ब्रॉडवेल के साथ महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा करने की बात स्वीकार करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. पॉला के साथ उनके विवाहेतर संबंध थे.

यह पूछे जाने पर कि क्या ट्रंप विदेश मंत्री की अपनी खोज पूरी कर चुके हैं, एक प्रवक्ता ने कहा, ‘उनकी यह खोज तभी पूरी होगी, जब वह इसके लिए तैयार होंगे.  वह उसी को चुनेंगे जो उनके अनुसार इस पद के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा.’

इस पद के लिए कई अन्य उम्मीदवार भी दौड़ में हैं, जिनमें मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर मिट रोमनी और न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी गिउलियानी के नाम शीर्ष पर हैं.