view all

'इरमा' से अमेरिका को $300 बिलियन डॉलर तक का नुकसान संभव

क्रेडिट सुईस का कहना है कि अगर यह तूफान कैटेगरी 5 का हुआ तो और बड़ा नुकसान हो सकता है

FP Staff

जहां एक ओर अमेरिका के टेक्सस में लोग अब भी हार्वे के कहर से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर इरमा तूफान फ्लोरिडा पहुंच गई है.

इसने पूरे राज्य में भारी तबाही मचाई है. राज्य में बिजनेस और फसलों को भारी नुकसान हुआ है. बैंक ऑफ अमेरिका ने इसके कारण देश के विकास दर का अनुमान 0.4 प्रतिशत घटा दिया है.


इस बारे में विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि इस तूफान से अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर होगा. इससे लगभग $150 बिलियन से लेकर $300 बिलियन तक के नुकसान का अनुमान है.

क्रेडिट सुईस का कहना है कि इस तूफान से $125 बिलियन का नुकसान हो सकता है. उनका कहना है कि अगर यह तूफान कैटेगरी 5 का हुआ तो और बड़ा नुकसान हो सकता है.

कैटरीना से हुआ था भारी नुकसान

ब्लूमबर्ग के मुताबिक 2005 में जब कैटरीना तूफान आया था तब $160 बिलियन का नुकसान हुआ था.

द गार्डियन के मुताबिक इस तूफान की राह में $2 ट्रिलियन की संपत्ति है. ऐसे में इस तूफान का असर बेहद भयावह हो सकता है. गौरतलब है कि फ्लोरिडा के कारण ही अमेरिका दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑरेंज जूस प्रोड्यूसर है.