view all

जापान: कोर्ट ने फुकुशिमा दुर्घटना के लिए सरकार को दोषी ठहराया

फैसला 137 लोगों द्वारा दायर किए गए मुकदमे के मद्देनजर लिया गया है

IANS

जापान में एक न्यायालय ने शुक्रवार को 2011 में हुए फुकुशिमा परमाणु ऊर्जा संयंत्र दुर्घटना के लिए सरकार और इसके संचालक को दोषी पाया और भारी नुकसान के लिए उन्हें भुगतान करने का आदेश दिया है.

माएबाशी जिला न्यायालय ने कहा कि जापानी सरकार और टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर को परमाणु दुर्घटना को रोकने के लिए और कदम उठाने चाहिए थे. इस दुर्घटना के चलते लाखों लोगों को पलायन करना पड़ा था.


जापान के राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके के मुताबिक, यह फैसला 137 लोगों द्वारा दायर किए गए मुकदमे के मद्देनजर लिया गया है. ऐसे ही मामले देश में अन्य जगहों पर भी दर्ज कराए गए हैं लेकिन यह पहला मामला है जहां सरकार को दोषी ठहराते हुए नुकसान का भुगतान करने का आदेश दिया गया है.

फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में दुर्घटना 11 मार्च 2011 को आए भूकंप के बाद उठीं सुनामी के बाद हुई थी. भूकंप के तुरंत बाद सक्रिय रिएक्टर खुद ही बंद हो गए थे.

फुकुशिमा की इस दुर्घटना को यूक्रेन की चेर्नोबिल परमाणु दुर्घटना के बाद सबसे भयावह परमाणु दुर्घटना माना जाता है.