view all

CNN ने नहीं चलाया ट्रंप का 'नस्लीय' प्रचार, तो ट्रंप जूनियर ने बताया फेक न्यूज का अड्डा

सीएनएन के इस कदम की राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने आलोचना की है

FP Staff

इस सप्ताह की शुरुआत में सीएनएन ने डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा रिलीज किया गया एक चुनावी विज्ञापन प्रसारित करने से इनकार कर दिया था. यह वीडियो लुइस ब्राकैमोंट्स से संबंधित थी. जो कि एक अवैध प्रवासी था. और जिसे कैलिफोर्नियां के दो अधिकारिकयों की हत्या में दोषी पाया गया था. यह प्रचार ट्रंप की अवैध प्रवासियों पर सख्त नीतियों से संबंधित मामले पर बनाया गया है.

सीएनएन के इस कदम की राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि वे केवल 'फेक न्यूज' चलाते हैं और वास्तविक खतरों के बारे में बात नहीं करेंगे जो उनके एजेंडे के अनुरूप नहीं हैं.' ट्रंप जूनियर ने इसी के साथ विज्ञापन के एक छोटे से हिस्से को भी ट्वीट किया.


गौरतलब है कि सीएनएन ने इस विज्ञापन को नस्लीय बताया है. ट्रंप जूनीयर के बयान के बाद सीएनएन पीआर ने भी ट्वीट कर एक बयान जारी किया. इस बयान में भी सीएनएन ने कहा कि वह विज्ञापन नस्लीय था इसलिए प्रसारित नहीं किया गया. उन्होंने कहा, 'जब इस विज्ञापन के संस्करण को प्रसारित करने के लिए हमें मौका दिया गया, तो हमने इसे अस्वीकार कर दिया. ये तथ्य हैं.'