view all

चीनी नागरिकों की हत्या से खफा शी ने शरीफ को दी झिड़की

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में चीन के दो नागरिकों को अगवा कर मार डाला गया था

Bhasha

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में दो चीनी शिक्षकों की हत्या से चीन खफा हो गया है. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को झिड़की देते हुए उनसे रस्म अदायगी मुलाकात नहीं की.

नवाज शरीफ एससीओ में हिस्सा लेने के बाद वापस अपने वतन लौट गए. सम्मेलन से इतर उन्होंने रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और अफगानिस्तान के राष्ट्रपतियों से मुलाकात की लेकिन चीनी राष्ट्रपति शी के साथ उनकी मुलाकात नहीं हो सकी.


चीनी की सरकारी मीडिया ने कजाक राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरवायेव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शी की मुलाकात को रेखांकित किया है.

शी की अप्रत्याशित झिड़की पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में चीन के दो नागरिकों के अपहरण और उनकी हत्या को लेकर चीनी जनता में दुख और गहरी निराशा के बाद सामने आई है.

चीन और पाकिस्तान की गहरी दोस्ती के बीच यह दुर्लभ वाकया है.