view all

चीनी मीडिया ने ‘ताइवान कार्ड’ खेलने पर भारत को चेताया

ताइवान के महिला सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के भारत दौरे के बाद चीनी मीडिया ने नई दिल्ली को चेतावनी दी है

Bhasha

चीन के आधिकारिक मीडिया ने ‘ताइवान कार्ड’ खेलने को लेकर भारत को आगाह करते हुए कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर बीजिंग को चुनौती देने का नयी दिल्ली को खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

ताइवान के महिला सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के भारत दौरे के बाद चीनी मीडिया ने नई दिल्ली को चेतावनी दी है.


सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स में ‘नयी दिल्ली को ताइवान कार्ड खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा’ नामक एक लेख छपा है. इस लेख में कहा गया है, ‘ताइवान के मुद्दे पर चीन को चुनौती देकर भारत आग के साथ खेल रहा है.’

इसमें कहा गया है, ‘अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताइवान के मुद्दे पर चीन को चुनौती नहीं देकर ‘एक चीन’ की नीति पर सहमत होने और इसका सम्मान करने का फैसला किया है. ऐसे समय में भारत ने मुश्किल खड़ी करने की कोशिश की है.’

ताइवान के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के संदर्भ में आलेख में सवाल उठाया गया है. इसमें कहा गया है, ‘भारत और ताइवान के बीच आम तौर पर उच्चस्तरीय यात्राएं नहीं होती हैं. ऐसे में भारत ने इस समय में यात्रा के लिए ताइवान के प्रतिनिधिमंडल को क्यों आमंत्रित किया.’