view all

2020 में भी ट्रंप के लिए झंडे बनाएगी चीनी कंपनी

पूर्वी झेजियांग प्रांत के इस कारखाने में 2016 में भी डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के चुनाव अभियान के लिए झंडे बने थे

FP Staff

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार जगत में जारी खींचतान के बावजूद चीन की एक कंपनी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2020 ‘पुननिर्वाचन’ अभियान के लिए झंडे बना रही है.

नेशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) के मुताबिक पूर्वी झेजियांग प्रांत के इस कारखाने में 2016 में भी डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के चुनाव अभियान के लिए झंडे बने थे.


कंपनी के मालिक लि छियांग ने राष्ट्रपति ट्रंप के 2020 चुनाव अभियान के लिए झंडे बनाने को ‘पूरी तरह सामान्य’ बताते हुए कहा, 'यह तो व्यापार है. हम अमेरिका से सामान खरीदते हैं और अमेरिका चीन से सामान खरीद रहा है.'

ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका और चीन में व्यापार मोर्चे पर भारी खींचतान जारी है. दोनों देशों ने एक दूसरे के ऊपर 34-34 अरब डालर के निर्यात पर दंडात्मक शुल्क लगा दिए हैं. नए शुल्क गुरुवार रात से लागू हो गए है.