view all

चीन अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को मानसरोवर में स्नान करने से रोका

श्रद्धालुओं ने चीन के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भक्तों को मानसरोवर ताल में स्नान करने की अनुमति नहीं दी

FP Staff

कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए कुछ श्रद्धालुओं ने चीन के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भक्तों को मानसरोवर ताल में स्नान करने की अनुमति नहीं दी. कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं के एक दस्ते ने चीनी अधिकारियों पर यह आरोप लगाया है. श्रद्धालुओं ने चीनी अधिकारियों पर यह आरोप विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नाथू ला पास खोले जाने की घोषणा के लगभग 20 दिनों बाद लगाए हैं.

दरअसल श्रद्धालू जून से सितंबर के बीच धार्मिक स्थल कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाते हैं. तिब्बत में स्थित इस धार्मिक स्थल तक पहुंचने के दो ही रास्ते हैं जिन में से एक सिक्किम के नाथू ला से होते हुए गुजरता है.

चीन ने हाल ही में 70 से ज्यादा दिनों तक चले डोकलाम विवाद के सुलझने के बाद नाथू ला दर्रे को खोला था, जिसकी घोषणा भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की थी. साथ ही विदेश मंत्री स्वराज ने बताया था कि इस बार 1580 लोग नाथू ला दर्रे से होते हुए मानसरोवर की यात्रा पर जाएंगे.