view all

दलाई लामा की तवांग यात्रा पर चीन हुआ नाराज

चीनी विदेश मंत्रालय ने दूसरी बार दलाई लामा के अरुणाचल दौरे को लेकर आपत्ति जताई है

Bhasha

चीन ने शुक्रवार को भारत को चेताया कि अगर उसने दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश की यात्रा की इजाजत दी तो इससे भारत-चीन के संबंधो में गंभीर क्षति हो सकती है.

चीन ने भारत से यह भी कहा कि वह तिब्बत के मुद्दे पर अपने राजनीतिक संकल्पों का सम्मान करे.


अरुणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का है हिस्सा

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने दलाई लामा के अरुणाचल दौरे के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘हम इस खबर को लेकर चिंतित हैं. चीन-भारत सीमा के पूर्वी हिस्से पर चीन का स्पष्ट और लगातार एक सा ही रूख रहा है.’ चीन ने दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है.

लू ने कहा, ‘दलाई गुट का अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहने का निंदाजनक रिकॉर्ड है. भारत को दलाई गुट के असली व्यवहार को लेकर साफ होना चाहिए.

दलाई लामा 4 से 13 अप्रैल तक करेंगे अरुणाचल प्रदेश का दौरा

अगर भारत दलाई लामा को इस क्षेत्र में यात्रा करने के लिए आमंत्रित करता है तो इससे भारत-चीन के संबंधो में गंभीर क्षति पहुंचेगी.’ दलाई लामा 4 से 13 अप्रैल तक अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे.

इस महीने में दूसरी बार है कि चीनी विदेश मंत्रालय ने दलाई लामा की इस प्रस्तावित यात्रा को लेकर आपत्ति जताई है.