view all

चीन के 'हवाई' में घूमने के लिए, इन देशों के लोगों को नहीं लेना होगा वीजा

यह नई पॉलिसी मई से लागू होगी और 59 देशों के नागरिकों को हैनान जाने के लिए वीजा नहीं लेना होगा

FP Staff

चीन ने यह घोषणा की है कि वो अपने दक्षिण में स्थित द्वीप हैनान की यात्रा करने के लिए 59 देशों के नागरिकों के लिए वीजा की अनिवार्यता को खत्म करने पर विचार कर रहा है. चीन का यह कदम इस द्वीप में अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए है. यह नई पॉलिसी मई से लागू होगी और 59 देशों के नागरिकों को हैनान जाने के लिए वीजा नहीं लेना होगा. इन देशों के यात्री 30 दिनों तक बगैर वीजा के हैनान में रह सकते हैं. चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यह जानकारी दी है कि इन देशों में रूस, अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देश भी शामिल हैं.

अन्य देशों के नागरिकों के लिए भी हैनान के वीजा के लिए शर्तों में चीन की तुलना में ढील दी गई है. हैनान को चीन का 'हवाई' भी कहा जाता है. चीन ने हाल ही में इस द्वीप पर अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए फ्री ट्रेड जोन का निर्माण किया है. इसके साथ यहां चीन घुड़सवारी और कैसिनो को खोलने पर भी विचार कर रहा है.