view all

चीन ने शुरु की चाइना टू लंदन मालगाड़ी सेवा

चीन ने यूरोप से अपने व्यापार और आर्थिक रिश्ते बढ़ाने के मद्देनजर चाइना टू लंदन मालगाड़ी सेवा शुरु किया है.

FP Staff

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के वन बेल्ट, वन रोड फॉर्मूले पर चलते हुए चीन ने एक और बड़ा कदम उठाया है. चीन ने यूरोप से अपने व्यापार और आर्थिक रिश्ते बढ़ाने के मद्देनजर चाइना टू लंदन मालगाड़ी सेवा शुरू की है. इस सेवा की खास बात है कि मालढुलाई के दूसरे (समुद्र या हवाई रास्ते) से बहुत सस्ती है.

3 जनवरी को चीन के झेजियांग के इंटरनेशनल जिंस सेंटर से ये मालगाड़ी लंदन के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन को लंदन पहुंचने में लगभग दो हफ्ते लगेंगे. इस दौरान ये ट्रेन लगभग 12,000 मील की दूरी तय करेगी.

ये ट्रेन इस दौरान कजाखस्तान, रूस, बेलारुस, जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस से होकर गुजरेगी.

चीन के फेमस सिल्क रोड से पहले ही 14 यूरोपियन शहर जुड़े हुए हैं. स्पेन के मैड्रिड और जर्मनी के हैम्बर्ग जैसे शहरों से चाइना पहले ही सिल्क रोड के जरिए व्यापारिक संबंध स्थापित कर चुका है. अब इस सूची में लंदन का नाम 15वें शहर के रूप में जुड़ गया है.