view all

लद्दाख में सड़क बनाना भारत का 'अपनी गाल पर तमाचा': चीन

भारत और चीन की सेनाएं जून से ही डोकलाम में आमने-सामने खड़ी हैं

FP Staff

एक बार फिर दंभ दिखाते हुए चीन ने गुरुवार को कहा कि लद्दाख में पैन्गोंग झील के पास सड़क बना कर भारत ने 'अपने ही गाल पर तमाचा मारा है'.

यह वही जगह है जहां महीने की शुरुआत में दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुई था.


चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग से जब भारतीय गृह मंत्रालय द्वारा झील के 20 किलोमीटर के दायरे में सड़क बनाने को मंजूरी दिए जाने की खबरों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, 'ऐसा लगता है कि भारत अपनी ही गाल पर तमाचा मार रहा है.

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि भारत का यह फैसला दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ा सकता है. भारत और चीन के बीच जून से ही सिक्किम सीमा के पास गतिरोध बना हुआ है.

भारत ने रोका था सड़क बनाने से

भारतीय सेना ने चीन को डोकलाम के पास सड़क बनाने से रोक दिया था. चीन का कहना है कि वह उनका इलाका है पर भारत भूटान के दावे को मानता है जिसका कहना है कि वह उसकी जमीन है.

भारत का यह भी मानना है कि यह सामरिक रूप से भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

चीन का कहना है कि भारत को तुरंत अपनी सेना हटा देनी चाहिए.