view all

पाकिस्तान और चीन ने की अमेरिका की नई नीति पर बैठक

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे विस्तार पर व्यापक चर्चा की

Bhasha

पाकिस्तान और चीन ने सोमवार को अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया में अमेरिका की नई नीति पर चर्चा की और द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने और विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर नजदीकी तौर पर काम करने पर सहमति जताई.

यह फैसला इस्लामाबाद में दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक वार्ता के आठवें दौर के दौरान हुआ. इसमें पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व विदेश सचिव तहमीना जांजुआ ने जबकि चीन के पक्ष का नेतृत्व चीन के सहायक विदेश मंत्री कोंग शुआनयोयू ने किया.


आपसी सहयोग बढ़ने पर दिया जोर

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे विस्तार पर व्यापक चर्चा की. इसमें CPEC, द्विपक्षीय व्यापार, रक्षा, आतंकवाद निरोध, संस्कृति और लोगों के बीच अदान-प्रदान शामिल हैं.

इसमें कहा गया, ‘दोनों पक्षों ने दोनों देशों के लाभ के लिए पारस्परिक रूप से प्रासंगिक क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई.’ जांजुआ और कोंग ने अफगानिस्तान में स्थिति, दक्षिण एशिया में अमेरिका की नई नीति और कोरियाई प्रायद्वीप से जुड़े मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.