view all

दलाई लामा की अरूणाचल यात्रा से चीन खफा

चीनी विदेश मंत्रालय ने बीजिंग में भारत के राजदूत विजय गोखले के सामने अपना विरोध दर्ज कराया

Bhasha

चीन ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को अरूणाचल प्रदेश की यात्रा की इजाजत देने पर अपनी आपत्ति जताई है. चीन ने बीजिंग में भारतीय राजदूत के सामने अपना विरोध दर्ज कराया है.


बुधवार को चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने बीजिंग में भारत के राजदूत विजय गोखले के सामने इसे लेकर विरोध दर्ज कराया है. दलाई लामा मंगलवार को अरूणाचल प्रदेश में अपनी 9 दिन की यात्रा शुरू करने पश्चिमी कामेंग जिले के बोमडिला पहुंंचे थे.

दलाई लामा साल 2009 के अपने अरूणाचल दौरे के 8 साल बाद यहां पहुंचे हैं. उनकी वह यात्रा उस घटना के ठीक 50 साल बाद हुई थी, जब वह तिब्बत के ल्हासा से भारत आए थे.

इससे पहले, बीजिंग ने नई दिल्ली को आगाह किया था कि दलाई लामा की तवांग यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचेगा. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने पत्रकारों से कहा, ‘भारत ने चीन की चिंता की उपेक्षा करते हुए भारत-चीन सीमा के विवादित पूर्वी क्षेत्र में दलाई लामा की यात्रा का हठपूर्वक प्रबंध किया जिससे चीन के हितों और भारत-चीन संबंधों को भारी नुकसान पहुंचा है.’