view all

चीन ने अपने रक्षा बजट में की भारी बढ़ोतरी, भारत से 3 गुना अधिक हुआ

चीन ने अपना वार्षिक रक्षा बजट 8 फीसदी से अधिक बढ़ाकर 175 बिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया है

FP Staff

चीन ने अपने रक्षा बजट में 8.1 फीसदी का भारी-भरकम इजाफा किया है. अब चीन का वार्षिक रक्षा बजट 175 बिलियन अमेरिकी डॉलर का होगा. यह भारत के रक्षा बजट से तीन गुना अधिक है.

पिछले साल चीन का रक्षा बजट 150.5 अरब डॉलर का था. जानकारों का कहना है कि इस बार का बजट काफी अधिक है. एनपीसी के प्रवक्ता झांग यसयई ने मीडिया को बताया कि चीन का रक्षा बजट उनके जीडीपी का एक छोटा हिस्सा है.


चीन ने हाल के दिनों में अपना रक्षा बजट राष्ट्रीय आर्थिक उत्पादन के हिसाब से रखा है. 2017 में चीन की अर्थव्यवस्था में 6.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ था. चीन की सरकार ने कहा है कि इस साल उनका यह लक्ष्य 6.5 फीसदी का है.

दुनिया में अमेरिका रक्षा बजट पर सबसे अधिक खर्च करता है. इसके बाद चीन का नंबर आता है. अमेरिका का रक्षा बजट 602.8 अरब डॉलर है. इस तरह देखा जाए तो चीन का रक्षा बजट अमेरिका के मुकाबले चार गुना कम है.

भारत ने 2018-19 में अपनी रक्षा बजट के लिए 2.95 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए हैं जो पिछले साल (2017-18) के 2.74 लाख करोड़ रुपए की तुलना में 7.81 फीसदी अधिक है.