view all

अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध के पक्षधर नहीं: चीनी प्रधानमंत्री

चीन विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध नहीं चाहता

IANS

चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने बुधवार को कहा कि उनका देश विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध नहीं चाहता. सालाना संसद सत्र के समापन के बाद मीडिया से मुखातिब ली ने कहा, 'यह हमारे व्यापार के लिए अच्छा नहीं होगा.'

ली ने कहा, 'चाहे जो भी हो, चीन और अमेरिका के रिश्ते बने रहने चाहिए. हमें आशा है कि यह रिश्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ता रहेगा'


चीन के प्रधानमंत्री ली ने कहा कि उनके देश का मानना है कि चीन और अमेरिका दोनों देशों के लोग अपने आपस के मतभेदों का हल ढूंढने में सक्षम हैं.

ली ने कहा कि दोनों देशों के सामान्य हितों पर ध्यान देना आवश्यक है.