view all

चीन में 60 लाख से ज्यादा लोग डिफॉल्टर घोषित

चीन ने इनके हवाई यात्रा, हवाई स्पीड ट्रेन में सफर, लोन, क्रेडिट कार्ड आदि पर रोक लगा दी गई है

FP Staff

भले ही भारत से विजय माल्या पलक झपकते लंदन फरार हो गए लेकिन चीन में ऐसा करना नामुमकिन है.

चीन में 60 लाख से ज्यादा लोगों को बैंक डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है. चीन ने इन लोगों के हवाई यात्रा, हाई स्पीड ट्रेन में सफर, लोन, क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.


चाइनीज वेबसाइट ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन के सुप्रीम कोर्ट ने 67.3 लाख लोगों को डिफॉल्टर घोषित किया है.

इस बात की जानकारी कोर्ट की एंफोर्समेंट ब्यूरो के हेड मेंग जियांग ने दी. चीन की सरकार ने 61.5 लाख लोगों के प्लेन के टिकट खरीदने पर रोक लगा दी है.

जबकि 22 लाख लोग हाई स्पीड ट्रेन में सफर नहीं कर पाएंगे. कोर्ट की ओर से डिफॉल्टर की लिस्ट एयरलाइंस और रेलवे बुकिंग कंपनियों से शेयर की गई हैं.

इन कंपनियों को लोगों के पासपोर्ट की डिटेल भी दी गई है, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

कोर्ट के आदेश के बाद चीन के एक बड़े बैंक कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना ने एक लाख लोगों के लोन और क्रेडिट कार्ड के आवेदन रद्द कर दिए हैं. ब्लैकलिस्ट किए गए लोगों में सरकारी कर्मचारी, राजनेता आदि शामिल हैं.